समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत 6 से 18 वर्ष के विशिष्ट आवश्यकता वाले समस्त (दिव्यांग), बच्चों हेतु आज दिनांक 09.08.23 को विकास खण्ड महेवा के ब्लाक संसाधन केन्द्र बकेवर, (बीआरसी) पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार के निर्देशन में अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा श्री धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भगवान दास के द्वारा गठित मेडीकल बोर्ड टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 शिवचरन हैमरन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 श्रेशांक कुमार सिंह, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा0 जे0पी0 चौधरी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 अभिषेक स्वर्णकार, और लेखाकार योगेश वार्ष्णेय पटल सहायक द्वारा कुल 78 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए कुल 09 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और 41 बच्चों को जॉच/परीक्षण के लिए सैफई तथा मोतीझील के लिए रेफर किया गया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूनिक आईडी कार्ड के लिए ऑनलाईन पंजीकृत करने के लिए भी सभी प्रपत्र एकत्र किये गये। शारीरिक रूप से कुछ अक्षम बच्चों को जिला अस्पताल पर जॉच कराने की सलाह भी दी गयी और मानसिक मंद बच्चों को तथा दृष्टिदोष बच्चों सैफई पी0जी0आई0 में जॉच कराने के लिए और मूकबधिर बच्चों को सैफई पी0जी0आई0 ऑडियोमीटरी कराने के लिए रेफर प्रमाण पत्र बना कर दिया गया जिससे वह वहॉ पर अपनी कान की जॉच करा सके। विकास खण्ड में कार्यरत विशेष शिक्षक नीलेश कुमार, यशवन्त सिंह, शालिनी पाण्डेय तथा सहयोग में सच्चिदानन्द पाण्डेय, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, जितेन्द्र मौर्य, साधना मिश्रा द्वारा बच्चों नामांकन किया गया और श्री अनिल कुमार स्पेशल एजूकेटर्स के द्वारा अभिभावकों को निर्देश देते हुए बताया कि इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग आप सभी लोग अपने बच्चों के साथ कही भी आने-जाने में सरकारी बसों तथा रेलवे रियायत प्रमाण पत्र बनवाकर (रेलवे कन्सेसन सर्टिफिकेट) रेलवे आदि की यात्रा में कर सकते है, साथ ही इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र के महत्व तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सुबिधाओं से अवगत कराया गया। साथ ही जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सीएमओ द्वारा गठित टीम के द्वारा इसी प्रकार दिनांक 11.08.23 को विकास खण्ड चकरनगर में बीआरसी पर मेडीकल कैम्प आयोजित किये जा रहे है जिसमें आप सभी अभिभावकगण जिन बच्चों का प्रमाण-पत्र बनाना है उन बच्चों को तथा जिनका पहले से प्रमाण-पत्र बना है उनको भी कैम्प में 04 फोटो व आधार कार्ड लेकर आयें। जिसमें आप लोग अधिक से अधिक संख्या में बच्चें लेकर प्रतिभाग करें।
आज इस कैम्प को सफल बनाने में समेकित शिक्षा से समस्त स्पेशल एजूकेटर्स तथा श्री आशुतोष पाण्डेय बी0आर0सी0 सहायक लेखाकार व बी0आर0 सी0 समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।