इटावा इटावा भारतीय जनता पार्टी दोनों मंडल पुराना शहर बनाया शहर के कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें बड़ी मात्रा में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने नगर पालिका परिषद में अपनी सरकार बनाने का संकल्प लिया जिससे कि इटावा शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से कार्य कर सकेंसम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने की संचालन नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी जितेंद्र गौड़ ने किया।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि विगत कई बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी कई सड़कें बनाई गई किंतु बसरेहर चैपला किशनी को जोड़ने वाली बरेली ग्वालियर हाईवे को भेदभाव की दृष्टि से देखा गया जिसका परिणाम हुआ कि इस सड़क पर जुड़े गांव व लोग विकास से वंचित रह गए जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी इस पूरे मार्ग का आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को संज्ञान दिलाया गया और इस भेदभाव पूर्ण नीति के बारे में बताया गया तो उन्होंने इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया आज बसरेहर से बाईपास बनाते हुए इस पूरे मार्ग का बरालोकपुर चैबिया चैपला बसरेहर उदयपुरा दतावली सहित सभी गांवों का विकास संभव हो पाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा जिस कारण से बहुत सारे विकास कार्य नगर में प्रभावित होते रहे उसके बावजूद भी नीलकंठ मंदिर जुगरा मऊमंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हमारी सरकार करने जा रही है आप सब से अपील है कि हमारी डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम दुबे को भारी मतों से जितायें है।
सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपनी सरकार की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनायीं और रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती और आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा जैसे नारे दिये।
पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा ने कहा अब उपद्रव नहीं उत्सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए हो रहा है जिसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सभासदों को कमल निशान पर मत देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग होगा।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो. हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन. हमें तय करना है कि हमें 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए।
पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता. अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे.पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है।
पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि आज इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि अब इटावा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना लगभग तय है समाजवादी पार्टी की हताशा बार-बार टिकट बदलने की परिभाषा को जनता समझ चुकी है इटावा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा कुसुम दुबे अध्यक्ष पद पर आसीन होंगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक केके राज पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चैधरी वरिष्ठ भाजपा नेता विमल भदौरिया पूर्व जिला अध्यक्ष शिवप्रताप राजपूत पूर्व नगर पालिका परिषद प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता सरदार हरमोहन सिंह मुन्ना मिश्रा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता शिवाकांत चैधरी पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा जिला मंत्री रजत चैधरी ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत हरिनारायण बाजपाई जितेंद्र अनहैप्पी विवेक रंजन गुप्ता मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित नया शहर मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सगर नगर महामंत्री विवेक गुप्ता राम शरण गुप्ता आकांक्षा गुप्ता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य महिला व्यापारी नेता गुड्डी बाजपेई सहित तमाम भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।