इटावा। गंगा समग्र इटावा का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग और बैठक का आयोजन यमुना घाट स्थित गंगा मंदिर पर किया गया, जिसमें गंगा समग्र राष्ट्रीय कार्य समिति के सहायक नदी सह प्रमुख और कानपुर प्रान्त के संयोजक राजेश जी ने अथिति के रूप में प्रतिभाग किया उन्होंने यमुना नदी के घाटों और मंदिरों का निरीक्षण कर गंगा मंदिर में आरती की उसके उपरांत बैठक में उपस्थित आयाम प्रमुख और इटावा इकाई से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए गंगा और यमुना नदी के धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि शरीर के निर्माण में जल तत्व की प्रमुख भूमिका है इसलिए जल को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यमुना को स्वच्छ किये बिना गंगा के अविरल और निर्मल होने की कल्पना व्यर्थ है। इटावा इकाई की मांग स्वीकार करते हुए राजेश जी ने इटावा में यमुना को स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु दिल्ली में यमुना को बाई पास करके जल देने के प्रस्ताव को सरकार को भेजने का आश्वाशन दिया।
अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन सह संयोजक प्रांजल दुबे और अभिनेन्द्र सिंह एडवोकेट ने प्रान्त संयोजक का माल्यापर्ण कर और गंगा जल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में आयाम प्रमुख अनूप दीक्षित, राजीव चौहान, अवधेश सिंह, स्मृति सिंह, आदित्य शर्मा, प्रवीण पांडेय, एडवोकेट शिवम सिंह, दीपक राज, अर्चना दुबे, सोनी चौहान, ठाकुर बाबा, गंगा मंदिर के पुजारी महेश दीक्षित, महेंद्र सिंह, प्रखर चौहान, विनय दीक्षित, मयंक, दीपू, ललित, करन, रामू ने प्रतिभाग किया।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।