जसवंतनगर- प्रयागराज में शनिवार रात हुए गोली/हत्याकांड के बाद क्षेत्र व कस्बे में सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए उपजिलाधिकारी तथा एसपी क्राइम मय फोर्स के यहां जसवंतनगर में निरंतर भ्रमण पर रहे।
बताते हैं कि बीती रात डॉक्टरी परीक्षण को ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद तथा असरफ अली को प्रयागराज में गोलियों से भून दिया गया था, ,जिसको देखते हुए रात से ही कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस को तैनात कर दिया गया था।
रविवार को उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कौशल कुमार तथा एसपी क्राइम सुबोध गोतम मय फोर्स के भ्रमण करते रहे। लोगों से बातचीत कर स्थिति पर निगाह बनाए रहे। उनके साथ क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी रहे। कस्बा और क्षेत्र में आमतौर पर रहने वाली शांति व्यवस्था पर प्रयागराज की घटना को लेकर कोई असर कहीं भी नहीं था। आम जीवन सामान्य रहा कहीं से भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। लोग आमतौर से कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से भी बचते रहे।