इटावा आज इटावा पहुंचे भाजपा नेता व नेताजी मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने मीडिया को दिया बड़ा बयान
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 75 सीट जीतेगी
अखिलेश यादव को लेकर कहा कि जो अपने पिता का अपमान किया हो वह कभी तरक्की नही कर सकता
शिवपाल सिंह यादव बहुत अच्छे और जनता में मजे हुए नेता है लेकिन पार्टी में उनकी कितनी चलेगी यह तो आने वाला समय बताएगा,तीसरे मोर्चे को लेकर कहा कि विपक्ष में पीएम पद का कोई भी चेहरा नही है
रामगोपाल यादव ईडी व सीबीआई दिए बयान पर कहा कि यादव सिंह के प्रकरण में वह पूरे तरह से सने हुए है उसी प्रकरण से बचने के लिए सपा पार्टी को गड्ढे में डाल दिया उनका पूरा परिवार फसा हुआ है अभी केस खत्म नही हुआ है फाइल दबी है
रामगोपाल यादव के लोगो पर ही छापा पड़ रहा है उन्ही के लोग जेल जा रहे है अगर पाप नही किये तो क्यो चिल्ला रहे है रामगोपाल की हैसियत नही की बीजेपी के खिलाफ बोल सके
अतीक अहमद को लेकर कहा कोई भी मुस्लिम नेता या फिर बसपा नेता अतीक अहमद पर अत्याचार होने की बात नही कहते फिर रामगोपाल यादव के पेट मे दर्द क्यो हो रहा