बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उझियानी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बना कर धावा दिया और घरों में लगे ताला तोड़कर सौने चांदी के आभूषण कीमती कपड़े,वर्तन,नगदी आदि समेटे कर बदमाश भोर होने से पहले चम्पत हो गये। शिकार की सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए।
घर की चोरी के शिकार पीड़ितों ने पुलिस चौकी को सूचित कर घटना से अवगत कराया है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू करदी है।
घटना की जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सबसे पहले ग्राम उझियानी में रामसिंह कठेरिया के घर पर धावा बोला पीछे से छत पर बदमाश चढ़ गए व आँगन में उतरकर कमरे के ताला तोड़कर अलमारी में से पायल,करधनी,तोड़िया खड़ूआ,मटरमाला,झुमकी व कीमती कपड़े सहित करीब एक लाख रुपये का सामान समेट कर चम्पत हो गये।
इसी के साथ बदमाशों ने पड़ौसी अभिषेक कठेरिया के घर मे प्रवेश कर 35 हजार रुपये नगद सहित सोने की एक मटरमाला, सोने की हाय,खड़ूआ आदि चोरी करले गये करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा बदमाशों ने एक और पड़ौसी अजीत कठेरिया के घर को निशाना बना डाला बदमाशों ने अजित के घर में भी प्रवेश करके करीब 50 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। और भोर होने से पहले चोरी की तीनों घटनाओं को अंजाम देकर चम्पत हो गए।
पीड़ितों की सूचना पर महेवा पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह हमराही फोर्स के साथ पहुँचकर घटना की जाँच पड़ताल शुरू करदी है।