ताखा,इटावा। इटावा की तहसील ताखा अन्तर्गत बीआरसी मामन में तीन दिवसीय टीएमएल प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। जिसमें ताखा ब्लाक के 137 विद्यालय के अध्यापकों ने प्रतिभाग लिया। टीएलएम प्रशिक्षण में सीखे गए अनुभव को विद्यालय की कक्षा-कक्षों में लागू करना है।ताकि बच्चे कम से कम समय में स्थायी ज्ञान प्राप्त कर सकें। बच्चे रंग-बिरंगे चित्रों की तरफ अधिक आकर्षित होते है,और उससे जल्दी सीख जाते है। इसलिए कक्षा-कक्षों में अधिक से अधिक स्वनिर्मित सामग्री लगाए। ये बात एसडीएम देवेंद्र पांडेय ने टीएलएम कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीआरसी मामन में कही। एसडीएम ताखा ने तीन दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन शिक्षकों द्वारा बनाए गई शिक्षण सहायक सामग्री का पर्यवेक्षण किया। प्रत्येक समूह की टेबल पर जाकर शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम को देखकर सभी शिक्षकों की तरीफ की। बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल के निर्देशन में सोमवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को टीएलएम का समापन हुआ।समापन के अवसर पर बीईओ ने प्रतिभागियों की तारीफ की। प्रशिक्षार्थियों द्वारा पपेट,मास्क,पोस्टर आदि बनाकर कक्षा-कक्षों में विषय वस्तु रुचिकर बनाने के तरीके बताए। प्रशिक्षण में संदर्भदाता अवधेश सिंह राठौर,रविकांत, केके यादव,आरती सिंह,अमित यादव,ग्रीस कुमार,सुनील यादव ने टीएलएम निर्माण की विधाओं को बताया। इस मौके पर एआरपी अनिल दुबे मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।