इटावा। सेंटमैरी इंटर कॉलेज में बच्चों को किशोर न्याय व पॉक्सो एक्ट के संबंध में जानकारियां देते हुए गुड टच एवं बैड टच भी बताए गए।जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बच्चों को बताया कि बच्चों की समस्या सुनने के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड होता है।उन्होंने बालकों द्वारा हुए अपराध में अपनाई जाने वाली विधिक प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने यह भी बताया कि किसी बच्चे के साथ यदि कोई दुर्व्यवहार या गलत कृत्य करता है तो उसकी शिकायत चाइल्ड लाइन अथवा पुलिस को करें। प्रत्येक पुलिस थाने में पुलिस बाल कल्याण अधिकारी की तैनाती भी की गई है। बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की विस्तृत जानकारी देते हुए वीडियो क्लिप भी दिखाए गए।
इस दौरान यह भी बताया गया कि बच्चों के साथ गलत काम करने की कोशिश करने वाला कोई उनका नजदीकी भी हो सकता है इसलिए गुड टच एवं बैड टच की जानकारी होना आवश्यक है।बच्चों को चाहिए कि वे ऐसी स्थिति में बचने के लिए शोर मचाएं तथा अपनी मां अथवा किसी भरोसेमंद परिजन को घटना के बारे में तुरंत बताएं।
कार्यक्रम में बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल संरक्षण समिति की कार्य प्रणाली भी समझाई गई। श्री गुप्ता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य व आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा भी रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।