इकदिल,इटावा। सांई बिहार कॉलोनी इकदिल में स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में पिता श्री ब्रह्मा बाबा के त्याग और तपस्या को याद कर उनकी पुण्यतिथि मनाई।
शाखा की संचालिका बीके अन्नपूर्णा ने बताया कि कन्याओं और माताओ को आगे रखा,यज्ञ रक्षक बन दधीचि ऋषि के समान विश्व सेवा की तब प्रजापिता कहलाये। कुमारी विभा ने बताया कि भगवान की मत पर चलकर जीवन जीने से कभी खुशियां गायब नहीं होती।बीके निर्मला माता ने गीत के माध्यम से पिता श्री ब्रह्मा बाबा को याद किया।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ०सुशील सम्राट,विपिन यादव,अनुज यादव,बीके लक्ष्मी,बीके सुनीता,बीके स्नेहलता, बीके राधा आदि की उपस्थित रहीं।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।