राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में युवाओं ने खेल भावना, अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय देते हुए आपसी भाईचारे और टीम भावना को भी मजबूत किया।

मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, खेल विभाग तथा आयोजकों का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


