आज शहर में संगीत प्रेमियों के लिए एक खास सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हरियाणवी मेगा नाइट का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी।
कार्यक्रम को लेकर युवाओं और संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, मेगा नाइट में हरियाणवी लोकगीतों के साथ-साथ सुपरहिट गानों की प्रस्तुति होगी, जिससे दर्शकों को एक यादगार संगीतमय शाम का अनुभव मिलेगा।
आयोजक मंडल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस हरियाणवी मेगा नाइट का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी दर्शक बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें।

