इटावा के एसएसपी चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू चौधरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का चित्र एवं शॉल भेंट कर सदर विधायक सरिता भदौरिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के अंतर्गत उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया, जिसमें पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। विधायक सरिता भदौरिया ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं एवं समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तथा आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।


