महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

इस अवसर पर सदर विधायक ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है।

विधायक सरिता भदौरिया ने युवाओं से खेलों के साथ-साथ शिक्षा एवं चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देने का आह्वान किया तथा कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश देता है।

कार्यक्रम में खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

