उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।

ट्रॉमा सेंटर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत एवं संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्रों द्वारा प्रेरणादायक सांस्कृतिक एवं वैचारिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। अंत में सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थितजनों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा।


