बकेवर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर क्षेत्र के ब्याजपुरा निवासी अभिनव प्रताप (23 वर्ष) पुत्र अवनींद्र कुमार अपने घर से दूध लेकर मोटरसाइकिल द्वारा बकेवर स्थित अपनी बुआ के घर जा रहा था।
बताया गया है कि सुबह लगभग 9:30 बजे, बकेवर डेयरी के पास देवराज मैरिज होम के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए परिजनों की मदद से शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

