वीर बिरसा मुंडा की स्मृति एवं देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रांची (झारखंड) से नई दिल्ली जा रही वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का आज इटावा में आगमन हुआ। रैली के इटावा पहुंचने पर 4 यूपी एनसीसी बटालियन इटावा द्वारा प्रतिभागियों का भव्य एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने साइक्लोथॉन रैली के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने रैली में शामिल साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया तथा वीर बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान को याद किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं एनसीसी पदाधिकारियों ने रैली को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रैली इटावा से आगे अपने निर्धारित मार्ग से होती हुई नई दिल्ली की ओर प्रस्थान करेगी। इस आयोजन से जनपद में देशभक्ति एवं सामाजिक जागरूकता का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

