इटावा पुलिस को साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। धोखाधड़ी कर फर्जी सिम कार्ड एवं बैंक खातों को खुलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर सिम कार्ड प्राप्त करते थे तथा उन्हीं के माध्यम से बैंक खातों को खुलवाकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों एवं साइबर अपराध के नेटवर्क के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश से सावधान रहें तथा अपने दस्तावेज किसी के साथ साझा न करें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी सूचना की तत्काल पुलिस को जानकारी दें।

