वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसरेहर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए लगभग 04 वर्ष पूर्व चोरी किए गए 01 ट्रैक्टर को बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार थाना बसरेहर क्षेत्र से वर्ष पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर के संबंध में लगातार विवेचना एवं सुरागकशी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर थाना बसरेहर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्यवाही के लिए थाना बसरेहर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा तथा आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

