उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने का विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माननीय कुलपति ने मुख्यमंत्री को एक विशेष स्मृति ससम्मान भेंट की तथा उनका प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
भेंट के दौरान प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं रोगी सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।
माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह का विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, चिकित्सीय एवं संस्थागत विकास के लिए दूरदर्शी नेतृत्व, निष्ठा एवं सतत प्रयास प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय माने जाते हैं। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री के सान्निध्य में प्राप्त यह अवसर विश्वविद्यालय परिवार के लिए सदैव स्मरणीय एवं प्रेरक रहेगा।

