माननीय कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में फैकल्टी सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों, नोडल अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के लिए एक गेट-टुगेदर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने कुलसचिव अभिनव रंजन श्रीवास्तव को उनके कार्यकाल की सफल पूर्णता पर भावभीनी विदाई दी तथा उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति महोदय ने समाज सेवा, रोगी देखभाल की गुणवत्ता में निरंतर सुधार, चिकित्सा शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा शिक्षार्थियों को चिकित्सा विज्ञान में परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करने की सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सभी से एकजुट होकर विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।


