विकास खण्ड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत कुनेरा में अध्ययन केंद्र का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया और इसके उद्देश्य व उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अध्ययन केंद्र की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनके ज्ञानवर्धन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास को भी नई दिशा मिलेगी। यह केंद्र ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम में गौरव पुरोहित, खण्ड विकास अधिकारी–बढ़पुरा सहित अन्य अधिकारीगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया।


