आज ग्राम पंचायत भैसान, जसवंतनगर में सामुदायिक अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि यह सामुदायिक अध्ययन केंद्र क्षेत्र के विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम जनता के लिए शिक्षा, सेवा और मार्गदर्शन का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र जनहित से जुड़े कार्यों को पारदर्शिता, तत्परता और समर्पण के साथ पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान शिवधीश ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से गांव के बच्चों और युवाओं को अध्ययन की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिलेगी।

