विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत ऊमरसेंडा में अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारीगण एवं क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अध्ययन केन्द्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सुविधा सिद्ध होगा। इससे बच्चों एवं युवाओं को अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा और शैक्षिक स्तर को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि अध्ययन केन्द्र के माध्यम से ग्राम पंचायत में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा।


