विकास खण्ड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत अधियापुर में ‘मिशन अध्ययन’ के अंतर्गत शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला विकास अधिकारी द्वारा अध्ययन केन्द्र का भव्य शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।

शुभारम्भ अवसर पर खंड विकास अधिकारी जसवन्तनगर उदयवीर दुबे, अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अध्ययन केन्द्र की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण, मार्गदर्शन एवं अध्ययन सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।

अधिकारियों ने ‘मिशन अध्ययन’ को शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में एक प्रभावी कदम बताते हुए ग्रामीणों से बच्चों की नियमित सहभागिता सुनिश्चित कराने की अपील की। वहीं ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि अध्ययन केन्द्र से क्षेत्र में शैक्षिक जागरूकता और विद्यार्थियों की सफलता को नई दिशा मिलेगी।

