सब्जी मंडी क्षेत्र में राईन समाज के युवा जिलाध्यक्ष साजिद अली राईन अशरफी के नेतृत्व में उमरा (हज) पर जाने वाले लोगों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर उमरा पर जाने वाले नदीम अशरफी एवं शमशाद अशरफी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नदीम अशरफी ने कहा कि उमरा हज का ही एक छोटा रूप है। अल्लाह की इबादत करने और अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए मुसलमान उमरा के लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि उमरा का अर्थ आबादी वाली जगह से है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। इस्लामिक मान्यता के अनुसार उमरा करने से इंसान को अपने जीवनभर के गुनाहों से शिफा मिलती है।
नदीम अशरफी ने अल्लाह से दुआ की कि सभी को मक्का-मदीना जाने की तौफीक अता हो। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मक्का और मदीना में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन के लिए विशेष दुआ करेंगे।
इस अवसर पर इंतखाब आलम अशरफी, राशिद अली अशरफी, सुभान खान, रिजवान कुरैशी, इंतजार अहमद अंसारी, मो. यूसुफ राईन, समीउद्दीन राईन, शकील राईन, फूलउद्दीन राईन, शब्बीर राईन, गुलाम वारिस सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने उमरा पर जाने वालों के सकुशल यात्रा की कामना की।

