भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार द्वारा अटल जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, राष्ट्रप्रेम, साहित्यिक योगदान एवं मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन देशसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षक, मेडिकल छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में महान राष्ट्रनायक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


