ईमानदारी, ज्ञान और प्रेरणा के प्रतीक सर मदन लाल जी की जयंती दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सर मदन लाल जी शिक्षा के क्षेत्र के अग्रदूत थे। उनकी दूरदर्शी सोच, विलक्षण बुद्धि और मानव कल्याण के प्रति समर्पण ने समाज को नई दिशा दी। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज निर्माण का सशक्त आधार है।

विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि सर मदन लाल जी का दयालु स्वभाव और मानवता के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उनकी विरासत आज भी जीवित है और उनके द्वारा छोड़े गए पदचिह्नों पर चलकर समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।

