उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। माननीय कुलपति डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत ग्राम नगला माँझ, बमतापुर में एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ. अजय कुमार (कोऑर्डिनेटर, विलेज हेल्थ चेक-अप आउटरीच एक्टिविटी) एवं ग्राम प्रधान रीता साख्य (पत्नी एडवोकेट प्रह्लाद) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आउटरीच टीम के सदस्य डॉ. राजमंगल यादव, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. प्रवेश कुमार, प्रो. डॉ. कल्पना कुमारी (विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) सहित डॉ. नूपुर मित्तल, डॉ. संदीप यादव, डॉ. आशा, डॉ. जूही जोहरी सक्सेना, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. जैनव, डॉ. सतेन्द्र राजपूत, डॉ. प्रशांत, डॉ. ज्योति, डॉ. प्रियांशु एवं डॉ. सुमन सहित अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

शिविर में नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, ईएनटी, जनरल सर्जरी तथा ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग विभागों द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर से 200 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया।

ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की।


