बकेवर:- रविवार को नगर लखना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में 34 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
लखना नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बदन दर्द सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कराया। इस बार सर्दी लगने के मरीज ज्यादा देखे गये। यह मेला प्रदेश सरकार की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल का हिस्सा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के अधीक्षक डॉ. गौरव दुबे के निर्देशन में अब सप्ताह के सभी दिन बीमारियों की दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, और रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में फार्मासिस्ट संजय विक्रम सिंह, वार्ड बॉय शिवम और लैब टेक्नीशियन (एलटी) कृष्णा भी उपस्थित रहे।

