इकदिल:- आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुहल्ला कायस्थान इकदिल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नृत्य प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गो में आयोजित की गयी l नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में देवांश ने प्रथम, आरोही ने द्वितीय व सहरिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l सीनियर वर्ग में अंशिका मुस्कान ने प्रथम, भारती ने द्वितीय व रिजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
बच्चों को पुरुस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया l इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, सुशीला देवी, अंजली शाक्य, प्रियांशी, अलफ़िशा, प्रियंका भदौरिया, दीप्ति, आँचल गुप्ता, प्रियंका यादव, छाया राजपूत, शिखा भारती, नीतू, सुहानी राठौर, स्रष्टि तिवारी, आदि स्टाफ सहित बड़ी संख्या में अभिभावक बंधु भी उपस्थित थे|

