हिन्दी सेवा निधि के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जनपद इटावा सहित अन्य जनपदों से ड्यूटी पर आए पुलिस बल को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से ब्रीफ किया।

एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन एवं समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल, आवागमन मार्गों, पार्किंग व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपात स्थिति से निपटने तथा आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करें तथा आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखें। कार्यक्रम के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।


