उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरियन शंकरवती ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW), नई दिल्ली द्वारा आयोजित 21वां प्रशिक्षण पाठ्यक्रम “Transforming Libraries in Digital Environment” को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 से 28 नवम्बर, 2025 तक आयोजित किया गया था।

इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण के माध्यम से शंकरवती ने डिजिटल युग में पुस्तकालय सेवाओं को आधुनिक, तकनीकी रूप से सुदृढ़ एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और कौशल अर्जित किए। उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि इससे यूपीयूएमएस की शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को भी नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शंकरवती को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के पुस्तकालय तंत्र को डिजिटल रूप से और अधिक सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं को मिलेगा।

