टावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 19 दिसंबर को यू.पी. वर्किंग यूनियन के अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के संयोजक यू.पी. वर्किंग यूनियन के अध्यक्ष अमित मिश्र हैं।
अधिवेशन में प्रदेश भर से यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, उनकी समस्याओं, अधिकारों एवं हितों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
संयोजक अमित मिश्र ने बताया कि यह अधिवेशन श्रमिकों की आवाज को मजबूती प्रदान करने और संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।
आयोजकों के अनुसार इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह अधिवेशन सामाजिक एवं श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का मंच प्रदान करेगा।

