इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में आगामी 29 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से घर की लक्ष्मी हैं बेटियाँ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज अपनी प्रविष्टि 24 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने हेतु संस्था एवं व्यक्तिगत प्रतिभागी छात्राएं अपनी नामांकन सूची बाइस ख्वाजा रोड स्थित दुकान नंबर 36 पर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9412880963 अथवा मोबाइल नंबर 7017459891 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत विविध वेश-भूषा प्रदर्शन, पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, नृत्य नाटिका एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्राथमिक वर्ग कक्षा एक से पांच तक विविध वेश-भूषा प्रदर्शन होगा। कनिष्ठ वर्ग कक्षा छह से आठ तथा मध्यम वर्ग कक्षा नौ से बारह तक स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा मध्यम वर्ग कक्षा नौ से बारह तक अल्पना बनाओ प्रतियोगिता, कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नौ से बारह तक नृत्य नाटिका, मध्यम वर्ग कक्षा नौ से बारह तक मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता तथा वरिष्ठ वर्ग स्नातक व परास्नातक छात्राओं के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक छात्राओं से सहभागिता की अपील की है।

