मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर – SIR) के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर एसआईआर जिला टोली एवं मॉनिटरिंग टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जो मतदाता अभी तक अभियान से छूट गए हैं, उनके वोट जल्द से जल्द बनवाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।

उन्होंने एसआईआर अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, घर-घर संपर्क कर नए मतदाताओं को जोड़ने तथा संशोधन कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मॉनिटरिंग टीम से समन्वय बनाकर कार्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक में जिला टोली के सदस्य, मॉनिटरिंग टीम के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में सभी ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

