वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मय पुलिस बल प्रमुख बाजारों, मोहल्लों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने दुकानदारों, राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुरक्षा व्यवस्था के प्रति उन्हें आश्वस्त किया। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की और कहा कि पुलिस जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।

इस अवसर पर पुलिस ने महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन एवं साइबर अपराध से बचाव जैसे विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया। SSP इटावा ने बताया कि जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

पुलिस की सक्रियता और आमजन से सीधे संवाद से लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है तथा क्षेत्र में शांति एवं अनुशासन का माहौल कायम हुआ है।

