जिला कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की समस्त विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा/जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचे। साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।


