आज जिला कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, इटावा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक के अध्यक्ष सांसद बदायूं आदित्य यादव, उपाध्यक्ष नितेंद्र सिंह सेंगर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू एवं पूर्व मंत्री राम सेवक यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव रहे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक की भूमिका, किसानों एवं आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं तथा बैंक को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।

बैठक में बैंक के वार्षिक कार्यों, वित्तीय स्थिति एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों, व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श हुआ।


