वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों, आवासीय क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नागरिकों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस टीमों ने लोगों की समस्याओं और सुझावों को भी सुना, साथ ही अपराध एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु सतर्क रहने की अपील की।

इटावा पुलिस द्वारा की गई यह पहल आमजन में भरोसा बढ़ाने और सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


