भर्थना विधानसभा के महेवा शक्तिकेंद्र अंतर्गत महेवा ब्लॉक परिसर में बुधवार को एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान के तहत बीएलए-2 एवं बूथ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।

बैठक में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अत्यंत जिम्मेदारी का विषय है। उन्होंने सभी बीएलए-2 और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंच कर उनके नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा सत्यापन कार्य पूर्ण समर्पण के साथ करने की अपील की।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और सक्रियता को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एसआईआर अभियान की सफलता बूथ पदाधिकारियों के श्रम और सजगता पर निर्भर करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ प्रबंधन को दुरुस्त रखने तथा समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई और पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

