केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बीज विधेयक और बिजली विधेयक के विरोध में संयुक्त मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को जनपद इटावा में जोरदार प्रदर्शन हुआ। किसान सभा के नेतृत्व में मंडल याशी नगर, मंडल नगला छत्ते और ताखा क्षेत्र में किसानों ने बजट की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
याशी नगर में किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव संतोष शाक्य और अमर सिंह शाक्य के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार पर किसान-विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जसवंतनगर में जिला संयुक्त मंत्री संतोष राजपूत के नेतृत्व में किसानों ने प्रतियां जलाकर विधेयकों को वापस लेने की मांग की।
वहीं ताखा में किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव और जिला अध्यक्ष राम बृजेश यादव के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन कर बीज विधेयक और बिजली विधेयक को तुरंत वापस लेने की चेतावनी दी। किसान नेताओं का कहना है कि यदि केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि किसानों के हितों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी दिनों में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

