एसआईआर फार्म भरवाने के अभियान को गति देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर लगातार 13वां कैंप आयोजित कराया। कैंप में अब तक जिन लोगों के फॉर्म जमा नहीं हो सके थे, उन्हें बुलाकर फार्म भरवाए गए और उनकी ऑनलाइन फीडिंग पूरी कराई गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि एसआईआर देशभर की जनहितकारी प्रक्रिया है, जिससे बाहरी व्यक्तियों की पहचान के साथ व्यवस्थित मतदाता सूची तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के संसाधनों का लाभ सही पात्रों तक पहुंचेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर का विरोध करने वाली पार्टियों की मानसिकता को जनता भली-भांति समझ चुकी है।
शरद बाजपेयी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही संदिग्ध रूप से देश में रह रहे घुसपैठियों में बेचैनी बढ़ी है और वे देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसे उन्होंने देशहित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जिन लोगों के फॉर्म लंबित थे, उन्हें विशेष तौर पर बुलाकर फार्म भरवाए गए और ऑनलाइन फीडिंग कराई गई।
कैंप के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, मुन्नी देवी, नवनीत जैन, अन्नू दीक्षित, अनुभव, राजू जैन, प्राची सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।

