मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में सूची सुधार कार्य को गति देने के लिए निरीक्षण और समीक्षा लगातार जारी है। इसी क्रम में सुंदरपुर शक्तिकेंद्र के बूथ संख्या 271, 272, 273, 274 और 275 पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों ने मंडल के पदाधिकारियों तथा बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की प्रगति पर जानकारी ली और निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा त्रुटियों के सुधार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

कमलावती सिंह ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसे शुद्ध व अद्यतन रखना ही प्राथमिकता है। अधिकारियों को घर-घर सत्यापन में तेजी लाने और छूटी हुई प्रविष्टियों को शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए गए।

