उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई में पहला “रिसर्च शोकेस एंड ओरेशन–2025” भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। नवाचार, अनुसंधान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को समर्पित इस आयोजन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों और नए विचारों का व्यापक प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विनय पाठक एवं गेस्ट ऑफ ऑनर पद्मश्री प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने अपने प्रेरक विचार साझा करते हुए शोध कार्यों को समाज और चिकित्सा जगत के विकास का आधार बताया। उनके संबोधन ने छात्रों, शोधकर्ताओं और फैकल्टी सदस्यों में नई प्रेरणा का संचार किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे शोध कार्य, क्लीनिकल इनोवेशन, पब्लिक हेल्थ स्टडीज़ तथा चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी तकनीकी उन्नयन का प्रदर्शन किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा रिसर्च इनसेंटिव व स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम की घोषणा ने युवा शोधकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूपीयूएमएस निरंतर चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार के नए मानक स्थापित कर रहा है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

