नगर स्थित बाला जी मंडपम में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल तथा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सहभागिता करते हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 35 नवीन दंपति जोड़ो ने वैदिक रीति-रिवाज़ों के साथ विवाह बंधन में बँधकर नए जीवन की शुरुआत की। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रत्येक जोड़े को उज्ज्वल भविष्य, सुखद वैवाहिक जीवन तथा मंगलमय दांपत्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहयोग प्रदान करना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिजन, गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


