वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बकेवर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

थाना बकेवर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए सामान का एक हिस्सा भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त और अभियुक्ता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी इटावा के निर्देशन में चल रही इस तरह की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है।


