सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर SIR) अभियान को प्रभावी गति देने के उद्देश्य से बसरेहर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को बसरेहर प्रथम मंडल के समस्त बूथ अध्यक्षों एवं बीएलए-2 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया तथा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने बूथ स्तर पर चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही रूप से शामिल होना अत्यंत आवश्यक है।

विधायक सरिता भदौरिया ने बूथ अध्यक्षों और बीएलए-2 को निर्देश दिए कि वे घर-घर संपर्क कर नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को सुधारने और मृतकों के नाम हटवाने की प्रक्रिया को पूरी शुद्धता के साथ संपन्न कराएं। वहीं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि बूथ स्तर पर जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन ही अभियान की सफलता की कुंजी है।

बैठक में संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों ने भी अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।

