लखनऊ से दिल्ली जा रही 12419 गोमती एक्सप्रेस में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के कोच D-12 में ब्रेक बाइंडिंग की समस्या उत्पन्न होने पर रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए इसे पहले भरथना और बाद में इटावा स्टेशन पर रोककर जांच की।

घटना भरथना स्टेशन के पास सामने आई, जहां कोच में असामान्य घर्षण और ब्रेक लॉक होने की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तुरंत नियंत्रित किया गया। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, प्वाइंटमैन खुशबू और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और कोच का निरीक्षण शुरू किया। करीब 15 मिनट की तकनीकी जांच के बाद ब्रेक सिस्टम सामान्य पाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए अनुमति दी गई।

इस बीच यात्रियों में कुछ समय तक दहशत का माहौल रहा, लेकिन रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई और ट्रेन निर्धारित मार्ग पर रवाना हो गई।

