एमनीव विज़न स्कूल के चेयरमैन अतीवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर इटावालाइव की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। इस खास दिन पर विद्यालय परिवार और शुभचिंतकों ने उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की।
चेयरमैन अतीवीर सिंह की दूरदर्शी सोच, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान ने एमनीव विज़न स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। संस्थान से जुड़े लोगों ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में स्कूल ने शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
इटावालाइव परिवार ने संदेश दिया—
“ईश्वर उन्हें सदैव आनंद, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें— यही हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ हैं।”

