इटावा में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत सनातन धर्म इंटर कॉलेज में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर अपने फॉर्म भरवाए। कैंप में सभासद शरद बाजपेयी ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों के फॉर्म भरवाने और उन्हें बीएलओ के पास जमा कराने में सहयोग किया।

इस विशेष कैंप में मुकेश यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, साथी सभासद इकबाल अंसारी, बीएलओ, सफाई नायक तथा नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पात्र नागरिकों के SIR फॉर्म सही ढंग से भरवाने और जमा कराने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया।

मौके पर संबोधित करते हुए सभासद शरद बाजपेयी ने कहा, “सभी सम्मानित इटावावासियों से मेरा निवेदन है कि जिन्होंने अभी तक अपने SIR फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे शीघ्रता से फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। यदि किसी को भी कोई कठिनाई आती है तो मुझसे सीधे संपर्क करें।”
कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और SIR अभियान को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

